Tuesday, 28 July 2020

नाओमी ओसाका को स्विमसूट पहनने पर लोगों ने किया ट्रोल, टेनिस स्टार ने दिया करारा जवाब

टेनिस की दुनिया में युवा सनसनी बनीं जापान के नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) को लोगों ने जब सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू किया, तो इस टेनिस खिलाड़ी ने भी उन्हें करारा जवाब देने में देर नहीं लगाई। ये ट्रोलर्स इस दिग्गज खिलाड़ी के पहनावे पर कॉमेंट कर रहे थे।


जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्विमसूट में अपनी दो तस्वीरें क्या पोस्ट कीं। ट्रोलर्स ने उनकी ड्रेस पर कॉमेंट करने शुरू कर दिए। ओसाका ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। उन्होंने निगेटिव कॉमेंट करने वाले लोगों से पूछा है आप यह कैसे सोच सकते हो कि आप मेरे पहनावे पर कॉमेंट कर सकते हो।

ट्रोलर्स दे रहे सीख- आपकी छवि इनोसेंट है उसे बरकरार रखें


ओसाका की स्विमसूट में ये तस्वीरें देखकर ट्रोलर्स ने इस स्टार टेनिस खिलाड़ी को सलाह दी कि वे ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर न करें। कइयों ने तो यहां तक कहा कि टेनिस जगत में उनकी छवि इनोसेंट इमेज है, उसे बरकरार रखें। ऐसी तस्वीरें शेयर कर उसे खराब न करें।

नाओमी ओसाका ने भी दिया करारा जवाब


ओसाका ने ऐसे भद्दे कॉमेंट्स करने वाले ट्रोलर्स को ट्वीट कर करारा जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, 'मैं कहना चाहती हूं कि कई लोगों ने मेरी फोटो पर कॉमेंट किए कि जो आप नहीं हो वह बनने की कोशिश न करें। मैं उन लोगों से कहना चाहूंगी कि आप मुझे नहीं जानते हैं, मैं 22 साल की हूं और पूल में स्विमसूट पहनती हूं। आपको ऐसा क्यों लगता है कि आप मेरे पहनावे पर कॉमेंट कर सकते हैं?'

यह है ट्रोलर्स को ओसाका का जवाब देने वाला ट्वीट

सेरेना विलियम्स को हराकर जीता था पहला ग्रैंडस्लैम खिताब


नाओमी ओसाका इन दिनों टेनिस की दुनिया में बड़ा नाम हैं। पहली बार उन्होंने तब सुर्खियां बटोरी थीं, साल 2018 यूएस ओपन का खिताब उन्होंने टेनिस की दिग्गज सुपरस्टार सेरेना विलियम्स को हराकर अपने नाम किया था। इसके बाद साल 2019 का ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत कर भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया।

टेनिस रैंकिंग में नंबर एक भी बनी ओसाका


22 वर्षीय यह दिग्गज खिलाड़ी टेनिस रैंकिंग में पहले पायदान पर भी पहुंच चुकी हैं। हालांकि बीते साल फ्रेंच ओपन और विंबबलडन में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। इस समय कोरोना वायरस के चलते टेनिस के कई नामचीन टूर्नमेंट स्थगित हैं। इस बार विबंलडन को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है, जबकि फ्रेंच ओपन की शुरूआत अब 27 सितंबर से होगी।

जब सूरजमुखी का फूल देखकर यूं चहक उठीं ओसाका



इस टेनिस स्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर इस चहकते हुए अंदाज में यह तस्वीर पोस्ट की है। ओसाका ने लिखा, 'जब अपने लॉन में मैंने सूरजमुखी का फूल देखा तो फिर मुझे यह करना ही पड़ा।'




कितने प्रकार के होते हैं किस? जीभ साथी के मुंह में तेजी से अंदर बाहर.. इस किस को क्या कहते हैं ?

 1. माथे पर किस किसी रिश्ते की शुरुआत करने के लिए आप माथे पर किस कर सकते हैं। ध्यान रहें कि किसी से दोस्ती होने पर ही इस तरह की किस करें। यह...