1. माथे पर किस
किसी रिश्ते की शुरुआत करने के लिए आप माथे पर किस कर सकते हैं। ध्यान रहें कि किसी से दोस्ती होने पर ही इस तरह की किस करें। यह रिश्ते के प्रति आपकी अच्छी भावनाओं को दिखाती है।
2. हाथों पर किस
साथी के हाथों की हथेली के पीछे वाले हिस्से पर किस (चुम्बन) करना बेहद ही खास होता है। यह आपके रिश्ते में छिपी अंतरंगता को दिखाती है।
3. एस्किमो किस
इसमें दोनों ही साधी एक दूसरे की नाक से नाक को धीरे-धीरे रगड़ते हैं। यह किस खास तौर पर ठंड वाले इलाकों में देखी जाती है। अकसप मा-बाप बच्चों के साथ भी इस तरह की किस करते हैं।
4. सिगंत लिप किस
इस तरह के चुम्बन में आप अपने साथी के ऊपर या नीचे के किसी एक होंठ पर ही किस करते हैं। यह किस बताती है कि आप अपने साथी में किस कदर खो गए हैं।
5. कान पर किस
कान पर किस करना भी अपने आप में गजब का एहसास है। कान पर किस करने से कोई भी जल्द ही उत्तेजित हो जाता है। इसमें आपको साथी के कान के नीचले हिस्से पर प्यार से किस करना होगा और हल्का-हल्का कटना भी होगा। इस तरह की किस मुख्य रूप से प्रेमियों के बीच देखी जाती है। 6. बटरफ्लाई (तितली की तरह किस बीच प्रेम को दर्शाती है।
7. लिपलॉक किस
जब दो लोग आपस में पास आते हैं, इसके बाद दोनों ही एक दूसरे की पलकों को होठों से सहलाते हुए किस करें, तो इस तरह की किस को बटरफ्लाई किस कहा जाता है। यह साथियों के होठों से साधी के सीधे होठों पर की जाने वाली किस को लिपलॉक किस (चुम्बन) कहते हैं। इस किस में दोनों ही साथियों के होंठ एक दूसरे के होठों के सामने आ जाते हैं। यह किस दोनों ही साथियों के अंदर के प्यार को दिखाती है।
8. गालों पर किस
इस तरह की किस में सामने वाला व्यक्ति आपके गालों पर किस करता है। इसका मतलब है कि सामने वाला आपसे बेहद प्यार करता है। कई तरह की संस्कृतियों में व भारतीय बुर्जुग अभिभावक भी अपने बच्चों को इस तरह की किस करके अपने खेह और प्रेम को दिखाते हैं।
9. फ्रेंच किस
इस तरह की किस में आपकी जीभ साथी के मुंह में तेजी से अंदर बाहर आती-जाती है। यह किस प्रेमियों के बीच की अंतरंगता और रिश्तों की गर्माहट को दिखाती है।
10. बंद आंखों पर किस
इसमें आप एक दूसरे की बंद आंखों पर किस (चुम्बन) करते हैं। प्यार को जताने का यह भी एक बेहद ही कारगर तरीका है। मां अकसर अपने बच्चों के सो जाने पर उनको इस तरह की किस करती है।
11. बाइट (Bite) किस
इसमें आपको किस करने के साथ ही साथी के गालों पर, होठों पर, गर्दन व कानों पर हल्का काटना होता है। यह किस आपके अंदर की गर्माहट को साथी तक पहुंचाने का काम करती है। यह किस शरीर में तेजी से उत्तेजना को बढ़ाती है।
12. वेम्पायर (Vampire) किस
इस तरह की किस (चुम्बन) को आप साथी के गर्दन पर करते हैं और किस करने के बाद उनकी गर्दन को चूसते हुए हल्का सा काटते है। यह किस आपके साथी में रोमांच पैदा करती है
No comments:
Post a Comment