Showing posts with label International. Show all posts
Showing posts with label International. Show all posts

Wednesday, 6 July 2022

पति सपने में कर रहा था दूसरी लड़की से 'प्यार', पत्नी ने डाला खौलता पानी, हुई अरेस्ट

 साउथ अमेरिका के बोलीविया में पति-पत्नी और वो का एक अजीबोगरीब मामला चर्चा में है. जहां सपने में किसी दूसरी औरत को देखने से नाराज पत्नी ने सोते हुए पति पर खौलता पानी डाल दिया. पत्नी को इसके लिए गिरफ्तार कर लिया गया है. 


लखनऊ। शादी के बाद पति की पत्नी से और पत्नी की पति से बेवफाई की खबरें अक्सर सुनाई पड़ती हैं। इसी तीसरे शख्स की वजह से पति और पत्नी के रिश्ते में दरार पैदा होती है। इसको लेकर तमाम रोचक मामले सामने आते रहे हैं। मगर इस बार जो मामला सामने आया है, वह भी बिल्कुल अनोखा है। 

यह हैरान करने वाला मामला अमरीका के बोलिविया का है। यहां एक पति अपनी पत्नी को सपने में ही धोखा दे रहा था, जिसके बाद पत्नी ने नींद में ही उसका वो हश्र किया, जिसकी कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। दरअसल, पत्नी को मालूम हुआ कि पति सपने में किसी और महिला के साथ है, तो उससे वह बेहद गुस्सा हुई। 

पुलिस ने कहा- महिला से पूछताछ की जा रही है यह हमला जानलेवा था 
पत्नी किचन में गई और वहां पानी को खूब खौलाया और वहीं गरम पानी लाकर पति पर डाल दिया। इससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस अधिकारी ने जुआन जोस ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है। संभवत: झगड़े की वजह कुछ और हो। उन्होंने कहा कि ऐसी कुछ घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। जोस के अनुसार, इससे पहले एक महिला ने अपने पति पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में महिला ने अपने सोते हुए पति पर शराब छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया था। 

'नींद में दूसरी महिला को पुकार रहा था और उससे प्यार का इजहार कर रहा था'
पुलिस अधिकारी जोस ने कहा, हम अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि महिला किस बात से नाराज थी और अपने पति पर उसने यह जानलेवा हमला क्यों किया। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं। मगर वास्तव में उसके सपने वाली बात सही है तो फिर यह चौंकाने वाला है और इसके लिए उसे सख्त सजा मिलेगी। वहीं, आरोपी महिला ने लोकल मीडिया को बताया कि पति नींद में था और किसी अन्य महिला को उसके नाम से पुकार रहे थे। वह बार-बार उससे अपने प्यार का इजहार कर रहे थे। इसके बाद मुझे गुस्सा आया और खौलता हुआ पानी लाकर उस पर फेंक दिया।

Saturday, 25 June 2022

PETA वाली महिला गोरिल्ला के वीर्य से हुई गर्भवती… प्रजाति बचाने के लिए उठाया कदम – Fact Check


                                                                        PETA वाली महिला गोरिल्ला के वीर्य से हुई गर्भवती?


 "कई सालों तक मैंने अपनी योनि पर गोरिल्ला का वीर्य रगड़ा। असफल रही। फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं IVF से गोरिल्ला के शुक्राणु और अंडाणु का उपयोग कर इस लुप्त होते जानवर की सरोगेट माँ बन सकती हूँ। ऐसा करके मैं इस लुप्त होते जानवर की प्रजाति को बचा सकती हूँ।"


सैन डिएगो चिड़ियाघर की पूर्व जीवविज्ञानी मौली हीथर ने मीडिया से ऊपरोक्त बातें कहीं। मौली हीथर सिर्फ 23 साल की हैं। इतनी कम उम्र में लुप्त होते जानवर की प्रजाति को बचाने के लिए इतना बड़ा त्याग उन्होंने किया, इस खबर को मीडिया ने लपक लिया।

worldnewsdailyreport के अनुसार मौली हीथर IVF के माध्यम से किसी अन्य प्रजाति के जानवर को सफलतापूर्वक जन्म देने वाली पहली औरत हो सकती हैं। रिपोर्ट के अनुसार सैन डिएगो चिड़ियाघर में रहने वाले 12 साल के मध्य-पूर्वी अफ्रीकी गोरिल्ला (इसका नाम है – जॉर्ज, गोरिल्ला जॉर्ज) को मौली हीथर के गर्भ में पल रहे भ्रूण का पिता माना जा रहा है।

विदेशी मीडिया में प्रकाशित हुई इस खबर को देशी मीडिया ने भी लपक लिया। sirfnews में भी यह खबर प्रकाशित की गई। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मौली हीथर समलैंगिक हैं और उन्होंने अपने जीवन में कभी किसी पुरुष के साथ यौन संबंध नहीं बनाए हैं।

सैन डिएगो चिड़ियाघर की पूर्व जीवविज्ञानी मौली हीथर ने अपने ऊपर लगे भयंकर आरोप को स्वीकारते हुए कहा – “मैंने गोरिल्ला के साथ संभोग भी किया था… लेकिन यह सिर्फ उसकी प्रजाति को संरक्षित करने के लिए किया गया था न कि यौन संतुष्टि के लिए। मध्य-पूर्वी अफ्रीकी गोरिल्ला गंभीर रूप से विलुप्त होने के खतरे में है, मेरा मानना ​​है कि प्रजातियों को बचाने के लिए क्रॉस-प्रजाति संकरण ही एकमात्र तरीका है।”

कौन हैं महिला, जिसकी फोटो लगा मीडिया चला रही?

जिस महिला की फोटो खबरों में लगा कर मीडिया चला रही है, उनका नाम है कर्स्टी हेंडरसन (Kirsty Henderson)… जबकि रिपोर्ट में उनका नाम मौली हीथर बताया जा रहा है।

ऊपर आप कर्स्टी हेंडरसन (Kirsty Henderson) की वीडियो देख सकते हैं।

फैक्ट चेक: PETA वाली महिला गोरिल्ला से नहीं हुई गर्भवती

मीडिया जिस महिला की फोटो लगा कर खबर चला रही है, उस महिला का नाम तक गलत लिखा गया है। जिस वेबसाइट से यह खबर सब जगह फैली, वो वेबसाइट अपने-आप में खबरों की वेबसाइट न होकर व्यंग्य की वेबसाइट है। इसलिए पाठकों को बता दें कि सैन डिएगो चिड़ियाघर की पूर्व जीवविज्ञानी और PETA की कार्यकर्ता मौली हीथर गोरिल्ला के वीर्य से गर्भवती नहीं हुई हैं।


Tuesday, 29 September 2020

डोनाल्ड ट्रम्प नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकन के हकदार हैं: व्हाइट हाउस

 


ट्रम्प की मध्यस्थता और शांति के लिए नोबेल...


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प संयुक्त अरब अमीरात और इज़राइल के बीच ऐतिहासिक शांति समझौते को लेकर नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकन के हकदार हैं. ऐसा कहना है व्हाइट हाउस का. व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रम्प ने शांति को अपने विदेश नीति प्रयासों का आधार बनाया है. इस बीच नार्वे की संसद के फोर टर्म मेंबर और नाटो की संसदीय असेंबली के चेयरमैन क्रिश्चियन ताइब्रिंग ने ट्रम्प को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है..दरअसल ये नामांकन इजरायल और यूएई के बीच ऐतिहासिक शांति वार्ता करवाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप को किया गया है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मदद से इस्राइल और यूएई ने सालों की दुश्मनी भुलाकर शांति समझौते पर साइन किया था. 
इस डील को मुकाम तक पहुंचाने में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.. इस नए समझौते के बाद यूएई और इजरायल के बीच राजनयिक संबंधों की नई शुरुआत हो गई है. इसी तरह अरब राष्ट्रों में, केवल मिस्र और जॉर्डन के पास इस्रायल के साथ राजनयिक संबंध हैं. मिस्र ने 1979 में इस्रायल के साथ एक शांति समझौता किया, उसके बाद 1994 में जॉर्डन के साथ हुआ. मॉरिटानिया ने 1999 में इस्रायल को मान्यता दी, लेकिन बाद में 2009 में गाजा में इस्रायल के युद्ध के दौरान संबंधों को समाप्त कर दिया था.



इससे पहले भी साल 2018 में नॉर्वे के ही एक अति-दक्षिणपंथी राजनेता ने ट्रंप को इस पुस्कार के लिए नामित किया था. उस वक़्त दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के रिश्ते सुधारने की राष्ट्रपति ट्रंप की कोशिशों को इस नामांकन की वजह बताई गई थी.

इतना ही नहीं ट्रम्प दो देशों के आपसी भेदभाव को ख़त्म करने काफी अहम भूमिका निभाते आ रहे है जैसे भारत और चीन विवाद..बता दें कि भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ने मध्यस्थता की पेशकश की थी.. उन्होंने कहा है था कि अमेरिका ने दोनों देशों से कहा है कि हम सीमा विवाद को लेकर मध्यस्थता करने के लिए तैयार हैं..

                  

व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प संयुक्त अरब अमीरात और इज़राइल के बीच ऐतिहासिक शांति समझौते को लेकर नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकन के ‘‘हकदार हैं और उन्होंने कड़ी मेहनत की’’ है। 

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केली मेकनैनी ने बुधवार को कहा, ‘‘राष्ट्रपति ट्रम्प को इज़राजल-संयुक्त अरब अमीरात के बीच शांति समझौता करने में उनकी भूमिका के कारण नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। यह ऐतिहासिक समझौता था और यह दो दशकों से अधिक समय में इस प्रकार का पहला समझौता है।

राष्ट्रपति इसके हकदार हैं और उन्होंने कड़ी मेहनत की है।’’ उन्होंने कहा कि ट्रम्प ने शांति को अपने हालिया विदेश नीति प्रयासों का आधार बनाया है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इज़राइल ने 13 अगस्त को घोषणा की थी कि वे पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित कर रहे हैं।

मध्य एशिया में शांति की ओर ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच पहला वाणिज्यिक विमान 31 अगस्त को अबु धाबी में उतरा था। दक्षिणपंथी ‘प्रोग्रेस पार्टी’ की तरफ से नॉर्वे की संसद के सदस्य क्रिश्चन टायब्रिंग-गेजेड ने कहा कि “संयुक्त अरब अमीरात और इज़राइल के बीच शांति समझौते को लेकर” नोबेल शांति पुरस्कार देने के लिये ट्रम्प के नाम पर विचार किया जाना’’ चाहिए।

शबाहत हुसैन

Tuesday, 1 September 2020

ViralVideo / रूस में डॉक्टरों ने महिला के मुंह से 4 फीट लंबा सांप निकाला Watch Video

 

मुंह खोल कर सोने का कितना बुरा नतीजा हो सकता है, यह इस रूसी महिला से पूछिए. जिसके खुले मुंह को बिल समझकर चार फीट लंबा सांप उसके शरीर के अंदर घुस गया

. जब महिला को सांस लेने में दिक्कत हुई तब वह डॉक्टर के पास गई. डॉक्टरों ने मुंह के रास्ते गर्दन के अंदर एक पाइप डालकर उस सांप को मुंह से बाहर निकाला. अब तो आप समझ गए होंगे कि मुंह खोलकर सोना कितना खतरनाक है. आइए जानते हैं पूरी कहानी...

 
डेली मेल की खबर के अनुसार रूस के दागेस्तान के लेवाशी गांव में रहने वाली एक महिला अपने घर के बगीचे में सो रही थी. उसका मुंह खुला हुआ था. ऐसे में एक चार फीट लंबा पतला सांप उसके मुंह के रास्ते गर्दन से होते हुए उसके शरीर के अंदर चला गया. जब तक महिला कुछ करती सांप गर्दन के अंदर जा चुका था. महिला की हालत तेजी से खराब हो रही थी. उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. 
 
 
महिला को तुरंत इमरजेंसी में ले जाकर जनरल एनेस्थीसिया दिया गया. यानी उसे बेहोश किया गया. इसके बाद डॉक्टरों ने महिला के गले में वीडियो कैमरा और लाइट वाला ट्यूब डाला. ताकि देख सकें कि सांप शरीर में कितना अंदर तक घुसा है. हैरानी की बात तो ये है कि डॉक्टरों ने उसी ट्यूब से सांप के एक हिस्से को पकड़ लिया. फिर धीरे-धीरे उसे बाहर निकालना शुरू किया.
 
 
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही ऑपरेशन थियेटर में मौजूद मेडिकल स्टाफ इस सांप को निकालते हैं, उसकी लंबाई देखकर एक बार पीछे हट जाते हैं. महिला मेडिकल कर्मी के चेहरे पर डर का भाव दिखता है. इसके बाद उस सांप को मेडिकल बकेट में डाल दिया जाता है. लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सांप जिंदा बाहर निकला या मर चुका था.  

इस घटना के बाद से रूस के दागेस्तान में प्रशासन ने लोगों से घरों के बाहर सोने के लिए मना किया है क्योंकि इस समय वहां सांप निकलने के बहुत से मामले सामने आ रहे हैं. इस महिला मरीज या सांप की प्रजाति के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है.  हालांकि, इस घटना के बाद कुछ लोगों ने दावा किया है कि उनके शरीर में भी कुछ जिंदा घूम रहा है. लेवाशी गांव में कुल 11500 लोग रहते हैं. यह गांव समुद्र तल से 4165 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.



 

Thursday, 23 July 2020

अब सोनू सूद नौकरी भी दिलाएंगे, इसके लिए ‘प्रवासी रोजगार ऐप’ लॉन्च किया; लॉकडाउन में हजारों प्रवासियों को घर भेजकर खूब नाम कमाया था




कोरोनावायरस के कारण देश में हुए लॉकडाउन ने सोनू सूद को हर किसी का चहेता बना दिया है। हजारों लाखों प्रवासियों को घर भेजने के बाद सोनू ने एक और पहल की है। अब वे प्रवासियों को नौकरी दिलाने में भी मदद करेंगे। इसके लिए सोनू ने 'प्रवासी रोज़गार' नाम से एक प्लेटफार्म शुरू किया है। जो प्रवासियों को नौकरी खोजने के लिए जरूरी जानकारी और सही लिंक मुहैया कराएगा। इसकी जानकारी सोनू ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।


500 कंपनियों से टाईअप 7 शहरों में उपलब्धता


देश के विभिन्न हिस्सों में प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार के सही अवसर खोजने के लिए शुरू किए गए इस प्लेटफॉर्म पर मैन्युफैक्चरिंग, गारमेंट्स, हेल्थ सर्विस, इंजीनियरिंग, बीपीओ, सिक्योरिटी, ऑटोमोबाइल, ई-कॉमर्स और रसद क्षेत्रों से संबंधित 500 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों के नौकरी के अवसर पता चल सकेंगे। इस सेवा की शुरुआत 23 जुलाई से हो रही है। जहां चौबीस घंटे हेल्पलाइन के साथ साथ दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, कोयम्बटूर, अहमदाबाद और तिरुअनंतपुरम सहित 7 शहरों में माइग्रेशन सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं।

लॉकडाउन के दौरान ही हुई प्लानिंग


सोनू सूद ने कहा- "पिछले कुछ महीनों में इस पहल को तैयार करने के लिए बहुत सोचा और फिर प्लान तैयार किया। देश के टॉप ऑर्गनाइजेशन के साथ डिस्कशन किया है जो गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं और गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं को रखने तैयार हैं। वे एनजीओ, सोशल ऑर्गनाईजेशन, गवर्नमेंट ऑफिशियल्स के स्टार्ट अप हैं। वे कहते हैं, 'देश में  6 करोड़ से अधिक, अंतरराज्यीय प्रवासी श्रमिक हैं, उनमें से 3 करोड़ मजदूर हैं। कुछ ही समय में ऐप पर लगभग 1 करोड़ लोग होंगे।'


Wednesday, 22 July 2020

चीन ने किया फिर दगाबाजी , एलएसी पर तैनात कर रहा 40 हजार चीनी सैनिक


भारत और चीन के बीच सीमा पर स्थिति नियंत्रित करने के लिए हुए बैठकों के कई दौर के बाद इसपर सहमत हुआ चीन असल में अपनी ही बात पर टिका हुआ नहीं दिख रहा है। चीन की हरकतें इसी ओर इशारा कर रही हैं कि वह वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर स्थिति सामान्य करने को तैयार नहीं है। पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में चीनी सेना द्वारा उसके हिस्से के क्षेत्र में करीब 40 हजार सैनिकों की तैनाती तो इसी ओर इशारा कर रही है।

इसके साथ ही चीनी पक्ष पूर्वी लद्दाख में गतिरोध वाले स्थानों पर से सैनिकों की संख्या घटाने के अपने वायदे का सम्मान भी नहीं कर रहा है। जानकारी के अनुसार दोनों देशों के बीच सैन्य और राजनयिक वार्ताओं में जिन शर्तों पर सैनिकों को कम करने की सहमति बनी थी, चीन उनका भी पालन नहीं कर रहा है। बता दें कि चीन सीमा पर सैनिकों की संख्या घटाने के लिए तब राजी हुआ था जब भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री से बात की थी।

भारी हथियारों के साथ सैनिक तैनात कर रहा चीन


सूत्रों ने बताया, 'चीनी पक्ष की ओर से स्थिति नियंत्रित करने का कोई संकेत नहीं मिल रहा है। उन्होंने भारी हथियारों के साथ अपने करीब 40 हजार सैनिकों को तैनात करना शुरू किया है। इन सैनिकों को एयर डिफेंस सिस्टम और लंबी रेंज वाले ऑर्टिलरी हथियार जैसे हथियारों से लैस किया गया है।' सूत्रों ने कहा कि दोनों देशों के बीच पिछली सैन्य वार्ता के बाद से सैनिकों को कम करने की प्रक्रिया में भी कोई विकास नहीं हुआ है।
चीनी पक्ष फिंगर 5 एरिया में भी पीछे हटने को और सिरीजाप में अपनी स्थायी जगह वापस जाने के लिए भी तैयार नहीं है। सूत्रों ने बताया कि ऐसा इसलिए है क्योंकि वह फिंगर क्षेत्र में एक ऑब्जर्वेशन पोस्ट (निगरानी पोस्ट) तैयार करना चाहता है। इसके साथ ही उन्होंने हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा पोस्ट एरिया में भी बड़े स्तर पर निर्माण किया है। ये दोनों क्षेत्र पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों की सेनाओं के बीच होने वाले गतिरोध के प्रमुख क्षेत्र हैं। 


'सीमा पर शांति के लिए दोनों का सहयोग जरूरी'


14 और 15 जुलाई को दोनों पक्षों के बीच हुई कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता में इस बात पर सहमति जताई गई थी कि दोनों पक्ष सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे और अगले कुछ दिनों में इसे लेकर होने वाली कार्रवाई के विकास की पुष्टि करेंगे। एनएसए डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री से वार्ता के दौरान यह स्पष्ट किया था कि सीमा पर शांति स्थापित करने के लिए और विवाद समाप्त करने के लिए दोनों पक्षों को पूर्व की स्थिति में जाना पड़ेगा।

कितने प्रकार के होते हैं किस? जीभ साथी के मुंह में तेजी से अंदर बाहर.. इस किस को क्या कहते हैं ?

 1. माथे पर किस किसी रिश्ते की शुरुआत करने के लिए आप माथे पर किस कर सकते हैं। ध्यान रहें कि किसी से दोस्ती होने पर ही इस तरह की किस करें। यह...