Saturday, 16 January 2021

IND vs AUS ब्रिस्बेन टेस्ट का तीसरा दिन LIVE:टीम इंडिया 336 पर ऑलआउट हुई, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रन की बढ़त


 शार्दूल 67 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान शार्दूल ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए।


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। टीम इंडिया 336 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जोश हेजलवुड ने मोहम्मद सिराज को आउट कर भारतीय पारी को समेट दिया। सिराज 13 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 369 रन पर ऑलआउट हुई थी। इस लिहाज से उन्होंने भारत पर 33 रन की बढ़त ले ली है।

शार्दूल-सुंदर ने भारतीय पारी को संभाला
टीम इंडिया ने 186 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद शार्दूल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने भारतीय पारी को संभाला और रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली। दोनों ने 7वें विकेट के लिए 217 बॉल पर 123 रन की पार्टनरशिप की। यह पिछले दो साल में सातवें विकेट के लिए भारत की पहली 50 से ज्यादा रन की साझेदारी है। इससे पहले जनवरी, 2019 में ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर 7वें विकेट के लिए 204 रन की पार्टनरशिप की थी।

पैट कमिंस ने शार्दूल को क्लीन बोल्ड किया। वे 67 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं, मिचेल स्टार्क ने वॉशिंगटन सुंदर को कैमरून ग्रीन के हाथों कैच कराया। वे 62 रन बनाकर आउट हुए। नवदीप सैनी को हेजलवुड ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया।

हेजलवुड को 5 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने 5 विकेट लिए। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज को आउट किया। जबकि, कमिंस और स्टार्क को 2-2 विकेट मिले। नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया।

ऑस्ट्रेलिया में 7वें विकेट के लिए भारतीय बल्लेबाजों की 100+ रन की पार्टनरशिप

पार्टनरशिप (रन)बल्लेबाजजगहसाल
204ऋषभ पंत-रविंद्र जडेजासिडनी2018/19
132एच अधिकारी-विजय हजारेएडिलेड1947/48
123वॉशिंगटन सुंदर-शार्दूल ठाकुरब्रिस्बेन2020/21
101मोहम्मद अजहरुद्दीन-मनोज प्रभाकरएडिलेड1991/92


शार्दूल ने सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की
शार्दूल ने सिक्स लगाकर अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी पूरी की। यह उनका टेस्ट में हाईएस्ट स्कोर है। इससे पहले उनका हाईएस्ट स्कोर 4 रन था। वहीं, सुंदर ने भी अपने डेब्यू टेस्ट में फिफ्टी लगाई।

वाका पर 20 साल बाद 8वें नंबर के बल्लेबाज ने फिफ्टी लगाई
ब्रिस्बेन में 20 साल बाद 8 या इससे नीचे के बल्लेबाज ने अर्धशतक बनाया। वे ऐसा करने वाले मनोज प्रभाकर के बाद भारत के दूसरे बल्लेबाज भी हैं। इससे पहले 1991 में पाकिस्तान के मोइन खान ने ब्रिस्बेन के वाका ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 61 रन की पारी खेली थी।


ब्रिस्बेन में 8वें या इससे नीच के बल्लेबाजों द्वारा सबसे ज्यादा रन

बल्लेबाजरन बनाएखिलाफसाल
शार्दूल ठाकुर67ऑस्ट्रेलिया15 जनवरी, 2020/21
मोइन खान61ऑस्ट्रेलिया5 नवंबर, 1999
मनोज प्रभाकर54ऑस्ट्रेलिया29 नवंबर, 1991
जे.आर रत्नायके56ऑस्ट्रेलिया8 दिसंबर, 1989
सर रिचर्ड हेडली54ऑस्ट्रेलिया8 नवंबर, 1985


सुंदर ने 73 साल पूराने रिकॉर्ड की बराबरी की
सुंदर डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 50+ रन बनाने और 3 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड दत्तू फाडकर के नाम था। उन्होंने 1947/48 में डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 51 रन बनाए थे और 3 विकेट लिया था।

एक ही पारी में 7वें और 8वें नंबर के बल्लेबाज ने लगाई फिफ्टी
1982 के बाद पहली बार भारत के 7वें और 8वें नंबर के बल्लेबाज ने टेस्ट की एक पारी में फिफ्टी लगाई। इससे पहले 1982 में संदीप पाटिल (129* रन) और कपिल देव (65 रन) ने मैनचेस्टर में एक ही पारी में फिफ्टी लगाई थी।

भारत के लिए 7वें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाजरनखिलाफजगहसाल
राहुल द्रविड़95इंग्लैंडलॉर्ड्स1996
युवराज ऑफ पटियाला84न्यूजीलैंडदिल्ली1955
बापू नादकनी68इंग्लैंडचेन्नई1934
वॉशिंगटन सुंदर62ऑस्ट्रेलियाब्रिसबेन2020/21
दिलावर हुसैन57इंग्लैंडकोलकाता1934
विजय मांजरेकर48इंग्लैंडकोलकाता1951

हेजलवुड ने पंत को आउट किया
हेजलवुड ने पंत को आउट कर टीम इंडिया को 6वां झटका दिया। पंत का कैच कैमरून ग्रीन ने लिया। वे 23 रन बनाकर आउट हुए। लंच के बाद पहले ही ओवर में हेजलवुड ने मयंक अग्रवाल को स्मिथ के हाथों कैच कराया था। वे 38 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, स्टार्क ने कप्तान अजिंक्य रहाणे को मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। वे 37 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे और मयंक ने चौथे विकेट के लिए 97 गेंदों पर 39 रन की पार्टनरशिप की।

रहाणे-पुजारा के बीच 45 रन की पार्टनरशिप
इससे पहले हेजलवुड ने भारत को तीसरे दिन का पहला झटका दिया। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (25 रन) को टिम पेन के हाथों कैच कराया। पुजारा और रहाणे के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 बॉल पर 45 रन की पार्टनरशिप हुई।

एशिया से बाहर पुजारा-रहाणे का खराब रिकॉर्ड
एशिया से बाहर 18 इनिंग्स में पुजारा और रहाणे के बीच औसतन 25.22 रन की साझेदारी हुई है। एशिया से बाहर इन दोनों ने सिर्फ एक बार 50+ रन की पार्टनरशिप की है। एडिलेड में 2018/19 में उन्होंने 87 रन की पार्टनरशिप की थी। एशिया में 15 पारियों में इन दोनों के बीच औसतन 65.42 रन की पार्टनरशिप हुई। इसमें 4 शतकीय साझेदारी भी शामिल है।

एशिया से बाहरएशिया में
रहाणे-पुजारा ने 25.22 की औसत से रन बनाएरहाणे-पुजारा ने 65.42 की औसत से रन बनाए

टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही
ब्रिस्बेन टेस्ट का दूसरा दिन बारिश के कारण धुल गया था। दूसरे दिन टी-टाइम के बाद का खेल नहीं हो सका। भारत ने दूसरे दिन 2 विकेट पर 62 रन बनाए थे। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने 11 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया था।

ओपनर शुभमन गिल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। टीम इंडिया को दूसरा झटका 60 रन के स्कोर पर लगा। रोहित शर्मा 44 रन बनाकर आउट हुए। स्पिनर नाथन लियोन की बॉल पर मिचेल स्टार्क ने उनका कैच लिया। लियोन का यह 100वां टेस्ट मैच है।

डेब्यू टेस्ट में नटराजन और वॉशिंगटन को 3-3 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने 204 बॉल पर सबसे ज्यादा 108 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का 5वां शतक रहा। उनके अलावा कप्तान टिम पेन ने 50, कैमरून ग्रीन ने 47 और मैथ्यू वेड ने 45 रन की पारी खेली। वहीं, डेब्यू मैच खेल रहे तेज गेंदबाज टी नटराजन और स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने 3-3 विकेट लिए। पेसर शार्दूल ठाकुर को भी 3 विकेट मिले।

भारत को लगातार 3 ओवर में 3 सफलता
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट पर 274 रन से आगे खेलना शुरू किया था। टिम पेन और कैमरून ग्रीन ने तेज शुरुआत दी और दोनों के बीच छठवें विकेट के लिए 98 रन की पार्टनरशिप हुई। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311 रन पर 5 विकेट ही था, लेकिन टीम ने आखिरी 58 रन बनाने में 5 विकेट गंवा दिए और 369 रन पर सिमट गई।

कप्तान टिम पेन फिफ्टी लगाकर आउट
कप्तान टिम पेन (50) टेस्ट करियर की 9वीं फिफ्टी लगाकर आउट हुए। शार्दूल ठाकुर की बॉल पर रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया। कैमरून ग्रीन 47 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डेब्यू मैच खेल रहे वॉशिंगटन सुंदर ने ग्रीन को क्लीन बोल्ड कर दिया। 8वें विकेट के तौर पर पैट कमिंस आउट हुए। शार्दूल ने उन्हें LBW किया।

वॉर्नर पहले ही ओवर में आउट
पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। मैच के पहले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने पहला झटका दिया। ओपनर डेविड वॉर्नर एक रन बनाकर स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। दूसरा झटका शार्दूल ठाकुर ने अपने पहले और मैच के 9वें ओवर में दिया। उन्होंने ओपनर मार्कस हैरिस (5) को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट कराया। ऑस्ट्रेलिया ने 17 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे।

इसके बाद स्टीव स्मिथ ने लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। हालांकि, डेब्यूटेंट वॉशिंगटन ने करियर का पहला विकेट लेते हुए जोड़ी तोड़ दी। उन्होंने स्मिथ को 36 रन पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।

कितने प्रकार के होते हैं किस? जीभ साथी के मुंह में तेजी से अंदर बाहर.. इस किस को क्या कहते हैं ?

 1. माथे पर किस किसी रिश्ते की शुरुआत करने के लिए आप माथे पर किस कर सकते हैं। ध्यान रहें कि किसी से दोस्ती होने पर ही इस तरह की किस करें। यह...