एनटीपीसी के नोटिफिकेशन के मुताबिक इन 35 पदों पर नियुक्तियां तीन साल के लिए की जाएंगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 15 अप्रैल 2021 है.
NTPC Recruitment 2021: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने एग्जीक्यूटिव, सीनियर एग्जीक्यूटिव और स्पेशलिस्ट के 35 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री और संबंधित क्षेत्र में अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर नियुक्तियां 3 साल के लिए की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 15 अप्रैल 2021 है. आवेदन के बाद उम्मीदवारों को एनटीपीसी की तरफ से ई-मेल के जरिए आगामी भर्ती प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा.
इन पदों होंगी भर्तियां
नोटिफिकेशन के मुताबिक एग्जीक्यूटिव (सेफ्टी) के 25 पद, एग्जीक्यूटिव (आईटी डाटा सेंटर/ डाटा रिकवरी) के 8 पद, सीनियर एग्जीक्यूटिव (सोलर) के 1 पद और स्पेशलिस्ट (सोलर) के 1 पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार कॉरपोरेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
जरूरी शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए 3 साल का एक्सपीरियंस और सीनियर एग्जीक्यूटिव के पद के लिए 10 साल का एक्सपीरियंस मांगा गया है. इसके अलावा स्पेशलिस्ट के पद पर 18 साल का एक्सपीरियंस हासिल कर चुके उम्मीदवार ही आवेदन कर पाएंगे.
उम्र सीमा और आवेदन शुल्क
एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए अधिकतम उम्र 35 साल, सीनियर एग्जीक्यूटिव के पद के लिए अधिकतम उम्र 45 साल और स्पेशलिस्ट के पद के लिए अधिकतम उम्र 55 साल मांगी गई है. आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को ₹300 रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी. एससी, एसटी, दिव्यांग और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है.
ऐसे करें आवेदन
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ntpc.co.in/en/careers पर जाना होगा. यहां आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन का लिंक मिल जाएगा. जिसे ओपन कर आप अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म कंप्लीट कर सकते हैं. यहां आपको भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.