Wednesday, 6 July 2022

कितने प्रकार के होते हैं किस? जीभ साथी के मुंह में तेजी से अंदर बाहर.. इस किस को क्या कहते हैं ?






 1. माथे पर किस

किसी रिश्ते की शुरुआत करने के लिए आप माथे पर किस कर सकते हैं। ध्यान रहें कि किसी से दोस्ती होने पर ही इस तरह की किस करें। यह रिश्ते के प्रति आपकी अच्छी भावनाओं को दिखाती है।

2. हाथों पर किस

साथी के हाथों की हथेली के पीछे वाले हिस्से पर किस (चुम्बन) करना बेहद ही खास होता है। यह आपके रिश्ते में छिपी अंतरंगता को दिखाती है।

3. एस्किमो किस

इसमें दोनों ही साधी एक दूसरे की नाक से नाक को धीरे-धीरे रगड़ते हैं। यह किस खास तौर पर ठंड वाले इलाकों में देखी जाती है। अकसप मा-बाप बच्चों के साथ भी इस तरह की किस करते हैं।

4. सिगंत लिप किस

इस तरह के चुम्बन में आप अपने साथी के ऊपर या नीचे के किसी एक होंठ पर ही किस करते हैं। यह किस बताती है कि आप अपने साथी में किस कदर खो गए हैं।


 5. कान पर किस

कान पर किस करना भी अपने आप में गजब का एहसास है। कान पर किस करने से कोई भी जल्द ही उत्तेजित हो जाता है। इसमें आपको साथी के कान के नीचले हिस्से पर प्यार से किस करना होगा और हल्का-हल्का कटना भी होगा। इस तरह की किस मुख्य रूप से प्रेमियों के बीच देखी जाती है। 6. बटरफ्लाई (तितली की तरह किस बीच प्रेम को दर्शाती है। 


7. लिपलॉक किस

जब दो लोग आपस में पास आते हैं, इसके बाद दोनों ही एक दूसरे की पलकों को होठों से सहलाते हुए किस करें, तो इस तरह की किस को बटरफ्लाई किस कहा जाता है। यह साथियों के होठों से साधी के सीधे होठों पर की जाने वाली किस को लिपलॉक किस (चुम्बन) कहते हैं। इस किस में दोनों ही साथियों के होंठ एक दूसरे के होठों के सामने आ जाते हैं। यह किस दोनों ही साथियों के अंदर के प्यार को दिखाती है।


8. गालों पर किस

इस तरह की किस में सामने वाला व्यक्ति आपके गालों पर किस करता है। इसका मतलब है कि सामने वाला आपसे बेहद प्यार करता है। कई तरह की संस्कृतियों में व भारतीय बुर्जुग अभिभावक भी अपने बच्चों को इस तरह की किस करके अपने खेह और प्रेम को दिखाते हैं। 


9. फ्रेंच किस

इस तरह की किस में आपकी जीभ साथी के मुंह में तेजी से अंदर बाहर आती-जाती है। यह किस प्रेमियों के बीच की अंतरंगता और रिश्तों की गर्माहट को दिखाती है।


10. बंद आंखों पर किस

इसमें आप एक दूसरे की बंद आंखों पर किस (चुम्बन) करते हैं। प्यार को जताने का यह भी एक बेहद ही कारगर तरीका है। मां अकसर अपने बच्चों के सो जाने पर उनको इस तरह की किस करती है।


11. बाइट (Bite) किस

इसमें आपको किस करने के साथ ही साथी के गालों पर, होठों पर, गर्दन व कानों पर हल्का काटना होता है। यह किस आपके अंदर की गर्माहट को साथी तक पहुंचाने का काम करती है। यह किस शरीर में तेजी से उत्तेजना को बढ़ाती है।


12. वेम्पायर (Vampire) किस

इस तरह की किस (चुम्बन) को आप साथी के गर्दन पर करते हैं और किस करने के बाद उनकी गर्दन को चूसते हुए हल्का सा काटते है। यह किस आपके साथी में रोमांच पैदा करती है

PS1: देश की तीसरी सबसे महंगी फिल्म से सामने आया ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक, फैंस बोले 'क्ववीन का ही इंतजार था'

 

भारी भरकम बजट के साथ बनाई गई फिल्म  पोन्नियन सेल्वन से स्टार्स के लुक हर दिन शेयर किए जा रहे है। कुछ देर पहले ऐश्वर्या राय का रानी नंदिनी का लुक शेयर किया गया। बता दें कि 23 साल पहले भी उन्होंने इसी नाम का किरदार निभाया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की मेगा बजट फिल्म  पोन्नियन सेल्वन (Ponniyin Selvan) से स्टार्स के लुक एक के बाद एक शेयर किए जा रहे है। बुधवार को ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का लुक रिवील किया गया। सामने आए फोटो में ऐश्वर्या राय रानी नंदिनी के लुक में नजर आ रही है। आपको बता दें कि यह दूसरी बार जब ऐश्वर्या राय नंदिनी नाम किरदार निभाएंगी। उन्होंने 23 पहले आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam) में इस नाम का कैरेक्टर प्ले किया था। हालांकि, तब के और अब के लुक में काफी अंतर है। सोशल मीडिया पर फैन्स फिर से हम दिल दे चुके सनम की नंदिनी को याद कर रहे है और उनके दोनों कैरेक्टर की तुलना कर रहे हैं, हालांकि, ज्यादातर ने उन्हें टाइमलेस ब्यूटी ही कहा।


ब्लॉकबस्टर रही थी हम दिल दे चुके सनम
आपको बता दें कि 1999 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके उस समय की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी।16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में करीब 52 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ सलमान खान और अजय देवगन लीड रोल में थे। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या-सलमान करीब आए थे। हालांकि, उनकी लव स्टोरी 2-3 साल में खत्म हो गई। वहीं, बात ऐश्वर्या राय की पोन्नियन सेल्वन की करें तो इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए है। इसे देश की तीसरी सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म कहा जा रहा है। मणि रत्नम की यह फिल्म मल्टी स्टारर है। इसमें साउथ फिल्मों के कई सुपरस्टार्स स्क्रीन पर नजर आएंगे। फिल्म 30 सितंबर को तमिल, हिंदी, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज की जाएगी।

फैंस को पसंद आया ऐश्वर्या का अवतार
इस पोस्टर के रिलीज होते ही ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस खुशी से झूम उठे। उनके ट्रैडिशनल लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया। इस फर्स्ट लुक में ऐश ऑरेंज सिल्क साड़ी, नेकपीस, झुमका, मांगटीका और बिंदी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। कमेंट बॉक्स में सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'रियल क्वीन वापस लौट आई हैं।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हम सभी को क्ववीन का ही इंतजार था। ये फिल्म पर राज करने वाली हैं।'


ऐसा रानी नंदिनी का लुक
फिल्म पोन्नियन सेल्वन से सामने आए ऐश्वर्या राय का लुक काफी इम्प्रेसिव लग रहा है। वे रानी नंदिनी के किरदार में काफी जच रही है। फोटो में देखा जा सकता है कि उन्होंने हैवी ज्वैलरी कैरी कर रखी है। मांग टीका, बड़ा सा नेकलेस, माथे पर बिंदी और खुले बालों में वे काफी खूबसूरत दिख रही है। उन्होंने ऑरेंज रंग की साड़ी कैरी कर रखी है। बता दें कि इस फिल्म ऐश्वर्या राय मां और बेटी दोनों का किरदार निभा रही है। ऐश्वर्या राय अपने करियर में पहली बार डबल रोल निभा रही है। बात फिल्म की कहानी की करें तो यह चोल राजवंश की कहानी पर बेस्ड है। साउथ के राइटर कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पोन्नियन सेल्वन पर यह फिल्म बनी है। इसकी कहानी 10वीं सदी के दौरान की है। फिल्म में साम्राज्य के लिए संघर्ष और जोड़-तोड़ को दिखाया जाएगा।

देश की तीसरी सबसे महंगी फिल्म है 'पोन्नियन सेल्वन'
करीबन 500 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म बजट के लिहाज से देश की तीसरी सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। देश में अभी तक सबसे महंगी फिल्म राजामौली निर्देशित 'आरआरआर' है जिसका बजट 550 करोड़ रुपए था। इसे डीवीवी एंटरटेनमेंट प्रोड्क्शंस ने प्रोड्यूस किया था। दूसरे नंबर पर 2018 में बनी फिल्म '2.0' का नाम है जिसका बजट 575 करोड़ रुपए था। उस फिल्म को लायका प्रोड्क्शंस ने प्रोड्यूस किया था जो 'पोन्नियन सेल्वन' के को-प्रोड्यूसर हैं।


क्या है 'पोन्नियन सेल्वन' की कहानी
यह फिल्म दक्षिण के महान लेखक कल्कि कृष्ण्मूर्ति के 1955 में लिखे गए उपन्यास 'पोन्नियन सेल्वन' पर आधारित है। फिल्म की कहानी 10वीं सदी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। यह फिल्म चोल साम्राज्य के शक्ति संघर्ष की कहानी बयां करेगी। इसमें कावेरी नदी के बेटे पोन्नियन सेल्वन के भारतीय इतिहास के सबसे महान शासकों में से एक राजराजा चोल बनने की कहानी को दिखाया गया है। यह मणिरत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिस पर वे 28 सालों से काम कर रहे हैं।

मणिरत्नम के साथ चौथी बार काम कर रही हैं ऐश्वर्या 
कम ही लोग जानते हैं कि ऐश्वर्या ने मणि रत्नम की तमिल फिल्म 'इरुवर' से ही डेब्यू किया था। दोनों साथ में तीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। 'इरूवर' के अलावा ऐश्वर्या ने मणि रत्नम के साथ 2007 में 'गुरु' और 2010 में 'रावण' जैसी फिल्में कीं। अब दोनों की यह साथ में चौथी फिल्म है।


पति सपने में कर रहा था दूसरी लड़की से 'प्यार', पत्नी ने डाला खौलता पानी, हुई अरेस्ट

 साउथ अमेरिका के बोलीविया में पति-पत्नी और वो का एक अजीबोगरीब मामला चर्चा में है. जहां सपने में किसी दूसरी औरत को देखने से नाराज पत्नी ने सोते हुए पति पर खौलता पानी डाल दिया. पत्नी को इसके लिए गिरफ्तार कर लिया गया है. 


लखनऊ। शादी के बाद पति की पत्नी से और पत्नी की पति से बेवफाई की खबरें अक्सर सुनाई पड़ती हैं। इसी तीसरे शख्स की वजह से पति और पत्नी के रिश्ते में दरार पैदा होती है। इसको लेकर तमाम रोचक मामले सामने आते रहे हैं। मगर इस बार जो मामला सामने आया है, वह भी बिल्कुल अनोखा है। 

यह हैरान करने वाला मामला अमरीका के बोलिविया का है। यहां एक पति अपनी पत्नी को सपने में ही धोखा दे रहा था, जिसके बाद पत्नी ने नींद में ही उसका वो हश्र किया, जिसकी कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। दरअसल, पत्नी को मालूम हुआ कि पति सपने में किसी और महिला के साथ है, तो उससे वह बेहद गुस्सा हुई। 

पुलिस ने कहा- महिला से पूछताछ की जा रही है यह हमला जानलेवा था 
पत्नी किचन में गई और वहां पानी को खूब खौलाया और वहीं गरम पानी लाकर पति पर डाल दिया। इससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस अधिकारी ने जुआन जोस ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है। संभवत: झगड़े की वजह कुछ और हो। उन्होंने कहा कि ऐसी कुछ घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। जोस के अनुसार, इससे पहले एक महिला ने अपने पति पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में महिला ने अपने सोते हुए पति पर शराब छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया था। 

'नींद में दूसरी महिला को पुकार रहा था और उससे प्यार का इजहार कर रहा था'
पुलिस अधिकारी जोस ने कहा, हम अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि महिला किस बात से नाराज थी और अपने पति पर उसने यह जानलेवा हमला क्यों किया। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं। मगर वास्तव में उसके सपने वाली बात सही है तो फिर यह चौंकाने वाला है और इसके लिए उसे सख्त सजा मिलेगी। वहीं, आरोपी महिला ने लोकल मीडिया को बताया कि पति नींद में था और किसी अन्य महिला को उसके नाम से पुकार रहे थे। वह बार-बार उससे अपने प्यार का इजहार कर रहे थे। इसके बाद मुझे गुस्सा आया और खौलता हुआ पानी लाकर उस पर फेंक दिया।

IND vs WI: वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुआ भारत की ODI टीम का ऐलान, रोहित शर्मा नहीं अब शिखर धवन करेंगे कप्तानी


IND vs WI: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को जुलाई में ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होना है. यहां पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और इसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस टूर पर कप्तान रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं केएल राहुल की इस सीरीज में भी वापसी नहीं हुई है. जबकि शिखर धवन (IND vs WI) को हिटमैन की गौरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है.





Monday, 4 July 2022

PAYTM अपडेटेड QR फीचर करेगा हैरान: समझिए क्या हैं फायदें और कैसे इस्तेमाल करें

 

Paytm का नया Photo QR कई नई सुविधाओं से लैस है. यह QR कोड की दुनिया को पूरी तरह से बदल सकता है. इसके लिए आपको क्या करना होगा और कैसे आपके कारोबार के लिए यह सुविधाजनक है, आइए सारी बातें समझते हैं...


डिजिटाइटेशन ने पेमेंट सुविधाओं को पहले से बहुत आसान बनाया है. आपको हर छोटी-बड़ी दुकान, कारोबार की जगह पर QR कोड से पेमेंट सुविधा दिख जाती है. आप किसी बड़े मॉल के आलीशान शोरूम में शॉपिंग कर रहे हों या नुक्कड़ के चाट वाले से चाट खा रहे हों, QR पेमेंट की सुविधा आसानी से मिल जाएगी. डिजिटल पेमेंट अब बिल्कुल आम हो चुका है और यह हम सबकी आदत में शुमार है. हालांकि, एक ही कारोबार मालिक अपनी दुकान पर कई बार एक से ज़्यादा QR कोड इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी अलग-अलग QR कोड से परेशान हैं और इसे मैनेज करना मुश्किल मानते हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज़ है.

 QR कोड की दुनिया अब पूरी तरह से बदलने वाली है, जिसके बाद आपको बेहतरीन अनुभव मिलना तय है. अब Photo QR के ज़रिए QR से पेमेंट का नया युग शुरू हो चुका है. यहां  QR कोड की नई सुविधा से जुड़ी सारी जानकारी पाएं और यहां इससे जुड़े आपके सभी सवालों के जवाब भी हैं. क्या है Photo QR, पहले यह जान लें Paytm की कुछ सबसे अलग और बेहतरीन फ़ीचर्स में से एक Photo QR है. इस सुविधा का इस्तेमाल अभी ही 20 लाख से ज़्यादा कारोबार मालिक कर रहे हैं. यहां आपको यह भी बताना चाहते हैं कि सामान्य QR का ही नया और बेहतर वर्शन Photo QR है. 

इस फ़ीचर का इस्तेमाल कर कारोबार मालिक अपने QR को पसंद के मुताबिक बना सकते हैं. कारोबार मालिक अपने QR में मनपसंद तस्वीर जोड़ सकते हैं. Photo QR में इसके अलावा, दुकान का नाम और फ़ोन नंबर भी शामिल रहता है. यह आपके कारोबार को ग्राहकों से जोड़ने के लिहाज़ से शानदार विकल्प है. Photo QR इस लिहाज से खास है, क्योंकि इसमें सामान्य QR वाली सभी सुविधाएं हैं और कुछ अलग से बेहतरीन फ़ीचर भी जोड़े गए हैं. 

Photo QR को इस्तेमाल करना है बेहद आसान Photo QR में एक फ़ोटो का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि पसंद के मुताबिक एक बिल्कुल अलग QR कोड बनाया जा सके. कारोबार के मालिक इसके लिए अपनी मर्ज़ी से तस्वीर चुन सकते हैं. जैसे कि यह आपकी सेल्फ़ी भी हो सकती है, ब्रैंड लोगो या आपकी फ़ोन गैलरी में पहले से सेव कोई भी तस्वीर हो सकती है. साथ ही, Paytm फ़ॉर बिज़नेस ऐप गैलरी में Photo QR कस्टमाइजेशन पेज पर मौजूद सुंदर तस्वीरों में से भी कोई फ़ोटो चुन सकते हैं. इनमें त्योहारों, ऐतिहासिक इमारतों की तस्वीरें शामिल हैं. 

व्यापारी को सबसे पहले अपना पसंदीदा फ़ोटो इस्तेमाल करके अपना Photo QR बनाना पड़ता है. Photo QR बन जाने के बाद, व्यापारी उसका डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं और अपने कस्टमर के साथ शेयर भी कर सकते हैं. कस्टमर उस डिजिटल कॉपी को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा, व्यापारी Photo QR का स्टिकर और स्टैंड ऑर्डर भी कर सकते हैं, जिसको दुकान पर लगाकर पेमेंट ले सकते हैं. Photo QR क्यों इस्तेमाल करना चाहिए, समझें यहां Photo QR के इस्तेमाल के बहुत से फ़ायदे हैं. उनमें से सबसे अच्छी बात है कि यह आपके कारोबार को पेमेंट के ज़रिए एक पर्सनल टच देती है.

 यह आपके कारोबार को बढ़ाने के लिए तो बेहतर विकल्प है ही. Photo QR के लिए आप अपनी मर्ज़ी से कोई भी तस्वीर चुन सकते हैं. फिर चाहे वह आपकी मज़ेदार सेल्फ़ी हो, ब्रैंड लोगो हो, मशहूर इमारतें या कोई त्योहार भी हो सकता है. आपकी फ़ोन गैलरी और Paytm फ़ॉर बिज़नेस ऐप में मौजूद एक से बढ़कर एक सुंदर तस्वीरों में से अपने लिए मनपसंद तस्वीर चुन सकते हैं. ग्राहकों को भी अच्छा अनुभव Photo QR कारोबार मालिकों के लिए, अपने ग्राहकों तक ब्रैंड की पहुंच बनाने और उनसे खास रिश्ता बनाने का एक सुनहरा मौका है. 

यह सामान्य QR कोड की तरह महज पेमेंट का एक तरीका भर नहीं है. इसके साथ एक और अच्छी बात है कि यह कारोबार को बढ़ाने के अलावा ग्राहकों को भी अच्छा अनुभव देती है. Photo QR के इस्तेमाल करने वाले ग्राहक भी पूरी तरह से आश्वस्त रहते हैं. ग्राहकों के मन में कोई दुविधा या शंका नहीं रहती है कि उन्होंने सही  QR कोड पर ही पैसे चुकाए हैं या नहीं. Photo QR पाने का आसान तरीका जान लें Photo QR ऑर्डर करने के लिए कारोबार मालिकों को ज़्यादा कुछ नहीं करना है.

 यह बहुत आसान है. इसके लिए Paytm फ़ॉर बिज़नेस ऐप खोलें. होमपेज पर दिख रहे Photo QR आइकॉन पर क्लिक करें. QR से जोड़ने के लिए  फ़ोटो चुनें. चाहे यह कोई सेल्फ़ी हो, कारोबार मालिक की फ़ोन गैलरी में सेव किया गया कोई फोटो हो या फिर गैलरी में सेव कोई भी तस्वीर हो, आप उसे ‘पेज कस्टमाइज करें’ सेक्शन के लिए चुन सकते हैं. इसमें से अपनी मनपसंद तस्वीर चुनकर अगले स्टेप के लिए बढ़ें. आसानी से ट्रैक भी कर सकते हैं फ़ोटो चुनने के बाद, कारोबार मालिक को पता डालना होता है. 

इसके बाद आखिरी स्टेप में आपको Photo QR ऑर्डर करने के लिए पैसे चुकाने होते हैं. पैसे चुकाने के बाद, Photo QR ऑर्डर लग जाता है. इसके बाद आप Paytm के बिजनेस ऐप पर अपना ऑर्डर चेक कर सकते हैं और घर तक पहुंचने से पहले उसे आसानी से ट्रैक भी कर सकते हैं. हर जगह इस्तेमाल हो रहा QR अब पुराना और बहुत बोरिंग हो चुका है. Photo QR के साथ आपको वो सभी फ़ायदे मिलते रहेंगे जो सामान्य QR के इस्तेमाल पर मिलते हैं. आपके कारोबार को बढ़ाने के लिहाज़ से भी Photo QR एक अच्छी सुविधा है और इससे आपको किसी तरह की परेशानी भी नहीं होगी. अपना Photo QR आज ही ऑर्डर करें. यह सुविधा आपके कारोबार को बढ़ाने में कैसे मदद कर सकता है



कितने प्रकार के होते हैं किस? जीभ साथी के मुंह में तेजी से अंदर बाहर.. इस किस को क्या कहते हैं ?

 1. माथे पर किस किसी रिश्ते की शुरुआत करने के लिए आप माथे पर किस कर सकते हैं। ध्यान रहें कि किसी से दोस्ती होने पर ही इस तरह की किस करें। यह...