साउथ अमेरिका के बोलीविया में पति-पत्नी और वो का एक अजीबोगरीब मामला चर्चा में है. जहां सपने में किसी दूसरी औरत को देखने से नाराज पत्नी ने सोते हुए पति पर खौलता पानी डाल दिया. पत्नी को इसके लिए गिरफ्तार कर लिया गया है.
लखनऊ। शादी के बाद पति की पत्नी से और पत्नी की पति से बेवफाई की खबरें अक्सर सुनाई पड़ती हैं। इसी तीसरे शख्स की वजह से पति और पत्नी के रिश्ते में दरार पैदा होती है। इसको लेकर तमाम रोचक मामले सामने आते रहे हैं। मगर इस बार जो मामला सामने आया है, वह भी बिल्कुल अनोखा है।
यह हैरान करने वाला मामला अमरीका के बोलिविया का है। यहां एक पति अपनी पत्नी को सपने में ही धोखा दे रहा था, जिसके बाद पत्नी ने नींद में ही उसका वो हश्र किया, जिसकी कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। दरअसल, पत्नी को मालूम हुआ कि पति सपने में किसी और महिला के साथ है, तो उससे वह बेहद गुस्सा हुई।
पुलिस ने कहा- महिला से पूछताछ की जा रही है यह हमला जानलेवा था
पत्नी किचन में गई और वहां पानी को खूब खौलाया और वहीं गरम पानी लाकर पति पर डाल दिया। इससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस अधिकारी ने जुआन जोस ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है। संभवत: झगड़े की वजह कुछ और हो। उन्होंने कहा कि ऐसी कुछ घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। जोस के अनुसार, इससे पहले एक महिला ने अपने पति पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में महिला ने अपने सोते हुए पति पर शराब छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया था।
'नींद में दूसरी महिला को पुकार रहा था और उससे प्यार का इजहार कर रहा था'
पुलिस अधिकारी जोस ने कहा, हम अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर सकते कि महिला किस बात से नाराज थी और अपने पति पर उसने यह जानलेवा हमला क्यों किया। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं। मगर वास्तव में उसके सपने वाली बात सही है तो फिर यह चौंकाने वाला है और इसके लिए उसे सख्त सजा मिलेगी। वहीं, आरोपी महिला ने लोकल मीडिया को बताया कि पति नींद में था और किसी अन्य महिला को उसके नाम से पुकार रहे थे। वह बार-बार उससे अपने प्यार का इजहार कर रहे थे। इसके बाद मुझे गुस्सा आया और खौलता हुआ पानी लाकर उस पर फेंक दिया।