Wednesday, 7 July 2021

सायरा बानो की नातिन सायशा ने नाना दिलीप कुमार के लिए लिखा इमोनशल नोट, बोलीं- एक युग का अंत हुआ

 एक्ट्रेस सायशा ने अपने नाना दिलीप कुमार को याद किया है. उन्होंने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में सायशा दिलीप कुमार के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा है.

 


बॉलीवुड ने बुधवार को सबसे महान एक्टर दिलीप कुमार को खो दिया. दिलीप कुमार ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह 98 वर्ष के थे. उनके निधन की खबर के तुरंत बाद, सोशल मीडिया उनके फैंस, दोस्तों और बॉलीवुड सेलेब्स ने दुख व्यक्त किया. इन सबके बीच, सायरा बानो की पोती और एक्ट्रेस सायशा ने अपने इंस्टाग्राम पर दिलीप साब के लिए एक इमोशनल नोट लिखा.


सायशा ने दिलीप कुमार के साथ एक अनमोल थ्रोबैक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें उन्हें खुशी-खुशी एक साथ नाचते हुए देखा जा सकता है. अपने फैंस के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मैं अपने बचपन का इतना समय उस लेजेंड के साथ बिताकर धन्य हूं, जिसे दुनिया दिलीप कुमार के नाम से जानती है."


सायशा ने आगे लिखा, "मेरे लिए वह हमेशा मेरे दिल के करीब रहने वाले फुपोनाना रहेंगे, जिनके साथ मैंने गाया और डांस किया, बहुत कुछ सीखा और प्यार किया! यह एक युग का अंत है! आरआईपी." इन सबके उन्होंने लाल रंग के दिल वाला इमोजी भी अपने कैप्शन में शामिल किया.

दिलीप कुमार के निधन की खबर की पुष्टि उनके ट्विटर हैंडल से की गई. उनके पारिवारिक मित्र ने एक आधिकारिक बयान पोस्ट किया गया था जिसमें लिखा था,"भारी मन और गहरे दुख के साथ, मैं कुछ मिनट पहले हमारे प्यारे दिलीप साब के निधन का ऐलान करता हूं. हम ईश्वर से आते हैं और उसी के पास लौटते हैं - फैसल फारूकी" 
 

अंतिम संस्कार में शामिल हुए अमिताभ बच्चन


दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार शाम करीब 4.30 बजे मुंबई के सांताक्रूज में जुहू कब्रिस्तान में हुआ. अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, सुभाष घई और कई बॉलीवुड सेलेब्स को  अंतिम संस्कार में शामिल हुए. 

 



 





No comments:

Post a Comment

कितने प्रकार के होते हैं किस? जीभ साथी के मुंह में तेजी से अंदर बाहर.. इस किस को क्या कहते हैं ?

 1. माथे पर किस किसी रिश्ते की शुरुआत करने के लिए आप माथे पर किस कर सकते हैं। ध्यान रहें कि किसी से दोस्ती होने पर ही इस तरह की किस करें। यह...